नरहरपुर: अचानक गरज चमक के साथ बारिश हुई, बाड़ी में काम कर रहे मजदूरों का पास आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर युवती की घटना स्थल में मौत, चार मजदूरो झूलस जाने से घायल....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 17 जून सोमवार को विकास खंड के ग्राम थानाबोड़ी में ह्रदय राम जैन पंचायत सचिव के बाड़ी में काम कर रहे पांच मजदूरों के पास अकाशीय बिजली गिर जाने से एक मजदूर की मौत, चार मजदूर बुरी तरह से झुलस जाने से घायल हो गये l
बतादे कि ग्राम थानाबोड़ी निवासी हृदय राम जैन पंचायत सचिव के बाड़ी में नित्य काम कर रहे ग्राम कोड़ेगाव (धमतरी ) निवासी नरेश कुंजाम पिता गैद राम कुंजाम 25 वर्ष, राघवेंद्र टेमरे पिता सोनाराम टेमरे 18 वर्ष, रमाकांत जैन पिता पवन कुमार जैन 32वर्ष, जीतेश्वर कुंजाम पिता नरेश कुंजाम 20 वर्ष व ग्राम थानाबोडी (नरहरपुर ) निवासी कुमारी सरला सिन्हा पिता परमेश्वर सिन्हा प्रति दिन के भांति सब्जी बाड़ी में काम कर रहे थे कि सुबह 10.30बजे लगभग अचानक बादल छाया व गरज चमक के साथ तेज व बारिश होने लगा वही काम कर रहे पांचो मजदूर बारिश से बचने पीपल झाड के निचे खड़े हुए कि जीतेश्वर कुंजाम के मोबाईल में कॉल आने से बात कर रहे कि अचानक तेज गरज के साथ आकाश से आकाशीय बिजली पीपल झाड के पास गिरने से ग्राम थानाबोड़ी निवासी कुमारी सरला जैन कि घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व सभी ग्राम कोड़ेगाव (धमतरी ) निवासी चार मजदूर जिसमें नरेश कुंजाम, राघवेंद्र टेमरे, रमाकांत जैन व जीतेश्वर कुंजाम बुरी तरह से झूलस कर बेहोश हो गए गरज में मोबाईल फोन भी पूरी तरह से टूट गया,सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र नरहरपुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कांकेर रिफार किया गया l वही मृतक कि शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया गया, समाचार लिखें जाने तक सभी घायल को होश नहीं आ पाया था l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post