दिनेश साहू चारामा :- चारामा ब्लॉक के ग्राम भोथा में लाल ईंट बनाने के लिए अवैध ढंग से लगाए गए बिजली के खुले तार के संपर्क में आने से विगत माह के 13 मई को गांव की ही 18 वर्षीय बालिका जागेश्वरी साहू की दर्दनाक मौत हो गई थी । बालिका की मौत के बाद परिजनों ने चारामा थाने में मौखिक सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई और मामले में पता साजी कर अवैध ढंग से विद्युत तार लगाने वाले आरोपी को उक्त बालिका की मौत के मामले में गिरफ्तार कर धारा 304(ए) भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में विवेचना के बाद आरोपी संदीप उर्फ फगनू निषाद पिता स्व बिसरू राम निषाद निवासी ग्राम भोथा को सोमवार 10 जून को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा दिलेश्वर चन्द्रवंशी,सऊनि प्रदीप यादव,महिला प्रधान आरक्षक सुमति गोटी,आरक्षक भागीरथी मंडावी एवं महिला आरक्षक विद्या मंडावी का योगदान रहा ।
Tags
अपराधिक मामले