नारायण टेके बालोद :- गुरुर नगर पंचायत में सब इंजियार लक्ष्मी कोठारी और सीएमओ के घटिया कार्य शैली से पार्षद परेशान हो चुके है जिससे शासन से प्राप्त करोड़ की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी सीधे शिकायत एवं जांच करवाने के लिए पार्षद गण इंद्रावती भवन संचनालय पहुंचे।
पार्षदों ने बताया की नगर पंचायत गुरु में अधोसंरचना मद से जोगिया तालाब सौंदरी कारण एवं गहरीकरण करने की स्वीकृति पर कार्य चल रहा है किंतु नगर पंचायत के इंजीनियर श्रीमती लक्ष्मी कोठारी के द्वारा प्रक्रिया को दरकिनार कर मनमाने तरीके से कार्य कराया जाता है वर्तमान में 12 लाख राशि के कार्य को बिना कोई प्राकलन तैयार किया तथा कार्य स्थल का बिना भौतिक निरीक्षण करें एवं बिना कोई जिओ टेक रिकॉर्ड बनाए ठेकेदारों को भुगतान किया गया जहां किए गए कार्य का कोई अता पता नहीं है, नगर में जोगिया तालाब सौंदरीकरणकार्य में लाखो का भ्रष्टाचार और अनियमितता के नजर आते पार्षदों और वर्तमान साय सरकार के प्रति नागरिकों का रोष उत्पन्न हो रहा है जिसका मुख्य जिम्मेदार इंजीनियर श्रीमती लक्ष्मी कोठारी है जिनका अपने कार्य क्षेत्र पर कोई कुशलता नजर नहीं आती ना ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पाती हैं फल स्वरुप शासन से विकास कार्य करने के लिए प्रदान किए गए पर्याप्त राशि के बावजूद नगर पंचायत परिषद में प्रस्तावित कई आवश्यक विकास कार्य जैसे तहसील कार्यालय के सामने कांप्लेक्स निर्माण,अंबेडकर चौक पर कांप्लेक्स निर्माण नही हो पा रहा है।
Tags
बड़ी खबर