मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 26 जून से स्कूल प्रारंभ हो गया है उसी के साथ शासन दा्रा सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया जाता है इसी कड़ी में नगर पंचायत नरहरपुर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मुकेश संचेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा सफलता का मुख्य आधार है और सफलता हासिल करने के लिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए वही सफलता पाने के लिए सतत् मेहनत करना चाहिए ।
संचेती ने आगे कहा कि आज समाज में बेटियों का महत्वपूर्ण स्थान है या यह कहें की बेटियाँ आज सार्वजनिक क्षेत्र में भी पुरी दमदारी के साथ प्रतिनिधित्व कर रही फिर चाहे वह शासकीय क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र सभी में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है और आप सभी ख़ुश मेहनत करें पढ़ें और अपने लक्ष्य पर पहुँच समाज का नाम रोशन करें यही शुभकामनाएँ हैं उद्बोधन की कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्यारी सलाम ने भी सभी बालिकाओं को शुभकामनाएँ दी तथा मन लगाकर पढ़ने की बात कही वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश पटेल महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मांडवी दिक्षित पार्षद सुशीला धु्व ने भी संबोधित कर सभी को शुभकामनाएँ दी उद्बोधन कार्यक्रम पश्चात नव प्रवेशी छात्राओं को पुस्तक भेंट कर तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्रा प्रर्चाय गिरिश साहू ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रर्चाय जे आर मरकाम नोहर साहू दा्रिका प्रसाद कुँवर रामसाय नेताम पंकज निषाद गैंद लाल यादव तोरण कौशल भारती मारकोले दमयंती केसरी वीणा सिन्हा रोशनी नेताम ममता तारम सहित सभी स्कूल स्टाफ़ उपस्थित रहे!
Tags
प्रवेश उत्सव