संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम डांगरा में कार्यक्रम का आयोजन कर पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में टिकेश्वर नरेटी ने विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण करने की अपील करते हुए अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक नरेटी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लगातार तापमान बढ़ते जा रहा है जो कि पर्यावरण के असंतुलन व वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण है यदि लगातार ऐसा चलते रहा तो मानव जीवन समाप्त हो जायेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित ललित नरेटी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य है इसके बिना जीवन का कल्पना नहीं कर सकते। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले कारकों में सबसे अधिक आज प्लास्टिक है जिसका उपयोग हम धड़ल्ले से कर रहे हैं, साथ ही वनों का विनाश भी पर्यावरण को असंतुलित कर रहा है। हम सबको जिम्मेदारी लेकर पेड़ पौधों और भूमि के संरक्षण करने की आवश्यकता है तब कहीं हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है।
कार्यक्रम को विजय कोवाची, ओम गावड़े, रामेश्वरी नरेटी, विजय मरकाम ने भी संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया तथा उपस्थित युवाओं ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा प्रतिवर्ष लगाने की बात कही।
कार्यक्रम में राजेंद्र नरेटी, रामप्रसाद गावड़े, जनिता मरकाम, विनोद मंडावी, संजय गावड़े, मनीष नरेटी, निरंकार सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन प्रदीप नेताम व संचालन टिकेश्वर नरेटी ने किया।
Tags
विश्व पर्यावरण दिवस