कोण्डागांव - बड़े राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खल्लारी में कुल्हाड़गइया मरकाम परिवार में शादी समारोह हो रहा है वही आज पुरे विश्व भर में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज दुल्हा महादेव मरकाम एवं उनके धर्म पत्नी चंदा मरकाम को स्वागत करके घर में लाये। घर में आने के बाद अपने पेन पुरखों के आशीर्वाद लेने के बाद शादी के जोडे में ही सर्व प्रथम अपने घर के निजी जमीन में पेड़ लगा कर हरियाली का संदेश दिये। इस अवसर पर शादी घर में आये मेहमान गढ़, रोजगार सहायक सतलाल मरकाम, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती श्यामबाई सलाम, वार्ड पंच वार्ड क्रमांक 8 मिथलेश्वरी नेताम,सरपंच प्रतिनिधि शिवराम सलाम, उपसरपंच अर्जुन नेताम, दुल्हा के पिता श्री भंवरलाल मरकाम, संतोष शोरी, जनपद पंचायत से आए कुछ कर्मचारी साथी एवं अन्य सगा जन उपस्थिति रहे।
इस साल की भीषण गर्मी वास्तविक में पेड़ पौधे ना रहने का एहसास करा रहा है। हम सब को इस साल के आने वाले बारिश में अपने अपने निजी जमीन पर 10 पेड़ लगाकर और जंगल में बचे हुए पेड पौधों को सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए ताकि भविष्य में हमें ऐसी कुलर लगाने की जरूरत ना पडे और भविष्य में गर्मी सुर्य के प्रकार से राहत मिले।
Tags
विश्व पर्यावरण दिवस