लोगों की जान बचाए अपने घर में खुशियां लाए- अर्चना झा, सीपत थाना क्षेत्र हिंडाडीह में चेतना पथ कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध महिलाओं ने ली संकल्प....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

विश्वप्रकाश कुर्रे की रिपोर्ट बिलासपुर- बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्धारा आयोजित चेतना पथ कार्यक्रम में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हिंडाडीह के हाट बाजार में लगी जन चौपाल में महिलाओं ने नशे के विरुद्ध ली संकल्प l इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रख और लोगों को बताया नशे में वाहन न चालना, यातायात नियमों को जानना ,साइबर फ्राड के बारे में जानकारी प्रदान किया l जिससे हम अपने खून पसीने से कमाए पैसे को चंद मिनटों में लुटेरे लूट ले जाते है l बच्चो में नशे की लत, तीन सवारी फर्राटे भरना बेलगाम स्पीड में गाड़ियां, बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई l इस चेतना पथ कार्यक्रम से लोगों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली l यातायात से संबधी नियम,सुरक्षा कार्यक्रम आए महिलाओं ने पहले अपने अपने घरों को सुधारने की पहल कर संकल्प लिया l अपराध पर नियंत्रण और यातायात समेत महिला अपराध व नशा मुक्ति को लेकर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर अर्चना झा ने कहा कि चेतना मतलब जागृत होना ,इस अभियान से हमे यातायत नियमो पालन करना , नशे में शराब पीकर गाड़ी न 
चलाना , अगर हम सावधानी बरत ले तो होने वाली घटना दुर्घटना से हम बच सकते है l हम हेमलेट पहनकर गाड़ी चलाए, नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़े इसके खिलाफ घर की महिलाए आगे आए,,किसी की जान हम कैसे बचाए इस पर विचार करें , यातायात नियमों का पालन करें ,,खून की एक बूंद सड़क पर न बहे,, बल्कि उसके लिए रक्तदान करें इस चेतना पथ अभियान के लिए आप आगे कदम बढ़ाए ,,कल के भविष्य को हम कैसे संवारे, यह हमे तय करना है l अपने बच्चो को सही दिशा प्रदान करें, , हम अपने आस पास ले लोगो को सिखाए बताए ,,साइबर अपराध से हम बचे तरह तरह के तरीके साइबर फ्रॉड के माध्यम से लोगो को दिग्भ्रमित कर फ्रॉड कर रहे है l छोटी छोटी बच्चियों के प्रति हो रही अपराध पर हमे ध्यान देना होगा l नाबालिग परिस्थितियों के लिए उम्र की जानकारी के साथ भला क्या बुरा क्या इसे बताए प्रदान करें l इस मौके पर सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार हिडाडीह सरपंच जितेन्द्र लास्कर उपसरपंच रामजी बिंझवार सीपत प्रेस क्लब प्रदीप पांडेय हरीश गुप्ता पत्रकार आशुतोष गुप्ता ओम गोस्वामी आरक्षक प्रकाश जगत बलराम राजगीर बलराम राज की द्वारिका दास विनोद मेरावी कृष्णदास दरस लाल संतोषी श्रवंश गंगाबाई मानिकपुरी उत्तरा देवी सुनंदा मेरावी सावित्री बघेल चंपा बाई सहित ग्राम के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post