विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर ने आज पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला के साथ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट के प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने बैठक में प्रभावितों की मांगों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रेलवे या बीएसपी द्वारा नियमानुसार अपात्र होने के कारण नौकरी नहीं दी गई है, उसकी संपूर्ण जानकारी सहित सूची तैयार कर राज्य शासन के समक्ष उचित निर्णय हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि प्रभावित गांवों के युवाओं विशेषकर आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को उनके रूचि अनुसार पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम, बीएसपी एवं रेलवे के अधिकारियों की एक टीम तैयार कर सभी अपात्र लोगों की शैक्षणिक योग्यता सहित सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम श्री एस. अहिरवार एवं श्री बी.एस. उइके, एसडीएम श्री एन.के. बंजारा सहित पुलिस, रेल्वे एवं बीएसपी के अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
खबरें