मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 21 जून को दसवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नरहरपुर के मंडी प्रांगण में योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद मुकेश के आतिथ्य में भगवान धन्वंतरि के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मुकेश संचेती ने उपस्थित सभी परिवार जनो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन संस्कृति व सभ्यता का हिस्सा है वही स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का होना नितांत आवश्यक है आज व्यस्तम व दौड़ भाग के इस दौर में असंतुलित दिनचर्या के कारण इंसान खुद के लिए जीना ही भूलता जा रहा है जिसके चलते इंसान मानसिक तनाव से ग्रसित हो रहा जिसका सीधा असर स्वयं पर परिवार पर और समाज पड़ रहा एैसे मे हमें सजग सतर्क और जागरूक होने की आवश्यकता है
और इन समस्याओं से बचने का सबसे सरल उपाय योग है जिसके उपयोग से सिर्फ़ लाभ ही लाभ मिलता है आज भारत की योग संस्कृति को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने समूचे विश्व में गौरवान्वित किया है साथ ही पुरा विश्व योग साधना से जुड़ कर योग को अपना रहा है यह प्रमाणिकता है योग शक्ति का श्री संचेती ने आगे कहा कि हम सभी को नियमित योग करना चाहिए तथा स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ मन व स्वस्थ शरीर का निर्माण करना होगा तब जाकर रोग व तनावपूर्ण जीवन से छुटकारा मिल सकता है,योग के इस कार्यक्रम के पश्चात् वृझारोपण हेतु पौध वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुकेश संचेती ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश वासीयो से आह्वान कर एक पौधा माँ के नाम लगाने की अपील की है जिसके तहत वन विभाग दा्रा आज कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनो को एक सौ एक पौधा वितरण कर ज़िम्मेदारी पूर्वक वृक्षारोपण करने आग्रह किया गया इस योग कार्यक्रम में योग शिक्षक सोहनदास मानिकपुरी किशनु नेताम कुंदन साहू यशवंत जैन दारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया गया तत्पश्चात् आयुष विभाग नरहरपुर दा्रा सभी को काढ़ा वितरण कर उसका लाभ बताया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार सुश्री भाग्य श्री गंगवारे मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव नगर पंचायत अधिकारी रोशन ठाकुर खंड शिक्षा अधिकारी के के साहू खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ प्रशांत सिंह सहित डाँ लक्ष्मण शुक्ला शिरीष दिवान मदन मोहन शर्मा निर्मला धु्व नितेश मगेन्द्र धनी राम सिन्हा लेखन साहू दुष्यंत दिवान गोविंदा देवांगन रिषभ ठाकुर धर्मेंद्र साहू सोनू सिन्हा कुमार साहू सहित बड़ी संख्या नगरवासी उपस्थित रहे!
Tags
योग दिवस