रोहित वर्मा खरोरा :- तिल्दा ब्लॉक के खरोरा बाजार में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खरोरा के भवन को स्व सहायता समूह द्वारा कब्जा कर लिए जाने पर सोसायटी कार्यालय जर्जर भवन में संचालित हो रहा है।
बारिश शुरू होने पर खरीफ सीजन में किसानों को खाद ऋण वितरण सोसायटी के माध्यम से होता है। जिसमें खरोरा सोसायटी में किसानों की भीड़ लगे रहती है। सोसायटी कार्यालय बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है। सोसायटी कार्यालय के बगल में सोसायटी का ही भवन है जिसको स्थानीय नेता ने स्व सहायता समूह हो देकर कब्जा कर लिया गया है। सोसायटी प्रबंधक के द्वारा कई बार भवन खाली करने हेतु नोटिस दिए जाने के बाद भी स्थानीय नेता अपनी पहुंच का रौब दिखाकर भवन खाली नहीं किया जा रहा है। तिल्दा ब्लॉक के सहकारिता विस्तार अधिकारी (सीईओ) शशांक बल्लेवार ने समिति प्रबंधक और प्राधिकृत अधिकारी बैंक मैनेजर को सोसायटी भवन खाली करवाकर कार्यालय उस भवन में शिफ्ट करने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसमे सोसायटी ने कोई कार्यवाही नही की। अब बारिश शुरू होने पर जर्जर भवन टूटने लगा तब सोसायटी प्रबंधक ने एसडीएम को पत्र जारी कर सोसायटी भवन को कब्जे से मुक्त करने की मांग की है जिससे सोसायटी कार्यालय को जर्जर भवन से सोसायटी के बगल में स्थित सोसायटी के अन्य भवन में शिफ्ट किया जा सके। सोसायटी कार्यालय जर्जर होने से किसान व समिति कर्मियों हो जान का खतरा है।
सोसायटी प्रबंधक राजेंद्र वर्मा ने इसकी शिकायत व सूचना विधायक अनुज शर्मा व खाघ निरीक्षक जिला रायपुर व बैंक शाखा प्रबंधक खरोरा को भी किया गया है।
Tags
लापरवाही