भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय खरोरा में इकोक्लब व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा :- भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा मे इकोक्लब, एवम स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 05जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण जागरूकता हेतु, पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर आंवला के 2 पौधें, करंज के 3 पौधे, हर्रा के 3 पौधें, मुनगा के 2 पौधे, नीम के 3 पौधें, कचनार के 3 पौधें, रीठा के 4 पौधें, अर्जुन के 3 पौधें एवम इसी प्रकार अन्य प्रजाति के पौधरोपण किए गए, साथ ही सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
विद्यालयीन बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरित करने के लिए पोस्टर (चित्र) प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम मैं सूर्य , समुद्र ,वन ,नदियों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिनकी वजह से यह जीवन है। पूर्व में हमारी जनसंख्या कम थी, पर पौधों की बहुलता थी, अब जनसंख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है, और जंगल अधमरे हुए जा रहें है, रासायनिक उर्वरकों के कारण वनों का विनाश हो रहा है, जल प्रदूषित हो रहा है। कार्बनडाइऑक्साइड की वजह से ग्लोबल वार्मिंग खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। कब बाढ़ आएगी, कब सूखा पड़ेगा, कहा नहीं जा सकता। जल स्तर प्रत्येक बरस नीचे और नीचे होता जा रहा है। इन सबसे बचने के लिए हमें पौधों का रोपण जरूरी हो गया है। तभी हम अपनी धरती को सुरक्षित रख सकते हैं, की प्रेरणात्मक उद्बोधन दिए। इको क्लब एवम स्काउट गाइड प्रभारी शाहिना परवीन ने कार्बन डाइऑक्साइड का शोषण करने वाले पौधे पीपल ,नीम ,बरगद के रोपण पर बल दिया। इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य हरीश देवांगन, व्याख्याता शाहिना परवीन, डोमर सिंह यादव, निशिता दीक्षित, सना करीम, लुकेश्वर उइके,अमर बर्मन, छात्र छात्राएं से तनु धीवर, कल्पना, ज्योति यादव, मनीषा साहू, भावना मानिकपुरी, लिशा साहू, खुशी गौतम, मौसमी भारद्वाज, मीनाक्षी चेलक, रेशमा साहू, साधना धीवर, मनीषा निषाद, नर्मदा साहू, ऋतु टंडन, रागिनी टंडन, प्रतिज्ञा सोनवानी, गुंजन साहू, दामिनी एवम जोआफसा खातून कार्यक्रम में आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post