कोसरिया मरार पटेल समाज वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, शादी में फिजूल खर्च व मृत्यु कार्यक्रम में सादगी भोजन का लिया निर्णय......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- कोसरिया मरार समाज  डुमरपानी राज के ग्राम जेपरा में दिनांक 9 मई रविवार को एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुई, अधिवेशन के मुख्य अतिथि  उपसरपंच गोविन्द मंडावी ग्राम पंचायत जेपरा थे अध्यक्षता राज अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने किया तथा विशिष्ट अतिथि पटेल समाज महामंत्री रामभरोसा पटेल, पीलू राम पटेल, सुकदेव पटेल, अनिल पटेल, उमराव पटेल, सियाराम पटेल, सुदामा पटेल, उदे राम पटेल ने किया, कार्यक्रम का शुभारम्भ पटेल समाज की कुलदेवी माँ शाकँभरी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि कोसरिया मरार-पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है। जिसमें महिलाएं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी बाड़ी में दिन-रात परिश्रम करती हैं। समाज में समानता का भाव है, पुरूषों के साथ महिलाओं को भी समानता का दर्जा है। यह समाज के प्रगतिशील होने की निशानी है। उन्होंने कहा कि आज किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को समस्त अतिथियों ने भी अपना अपना विचार रखे तदपश्चात् समाजिक लेखा जोखा के आलावा समाजिक निर्णय समाज द्वारा लिया गया जिसमें विवाह में फिजूल खर्च पर पाबंदी जैसे दहेज प्रथा बंद, डीजे यन्त्र पर पाबन्दी, शादी को लग्न मुहर्त पर सम्पन्न कराये जाने व मृत्यु कार्यक्रम में मेवा मिष्ठान पूर्ण रूप से वर्जित रखते हुए सादा भोजन जैसे दाल, भात, सब्जी पर ही जोर दिया गया l साथ ही समाज द्वारा समाज के मेधावी छात्र छात्राये जो कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं में अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी बच्चों को प्रतिक चिन्ह व नगद उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में डुमरपानी राज के 28  गाँव के सामाजिक महिला पुरुष व ग्राम प्रमुख शामिल हुए l इस अवसर पर मिला राम पटेल,नन्दलाल पटेल, विष्णु राम पटेल, दिनेश पटेल, धनी पटेल,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गंगा बाई पटेल, अनुसूईया पटेल, प्रेमलता पटेल, ललिता पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीशचंद्र पटेल, राकेश पटेल, व्यास पटेल,कनक पटेल, देव पटेल, देवलाल पटेल, राधेश्याम पटेल, देवराम पटेल, पूरन पटेल, रामानंद पटेल, झाड़ूराम पटेल, गणेश पटेल सहित सामाजिक बंधु आदि उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post