दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में सत्र 2024-25 के लिए शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य महोदय जी श्री एसडी के मार्गदर्शन में शिक्षक - शिक्षिकायें के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्री जोहन गावड़े जनपद अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप मे चिंता राम जैन, संतोष रामटेके, कड़ियाम सर, निलकंठ सिन्हा, पवन कोमरा, पालकगण, छात्र- छात्राएं, समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में सबसे पहले अतिथियों, प्राचार्य, विद्यार्थियों के द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुभारम माँ सरस्वती की छाया चित्र की पूजन अर्चन कर साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना किया गया।
इसके पश्चात माननीय अतिथियों और प्राचार्य जी के द्वारा छात्र- छात्राओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया l और सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया l इसके पश्चात प्राइमरी हेड मास्टर श्रुति पाण्डे के द्वारा छोटे बच्चे एल के जी, यु के जी, वाले बच्चों का ए, बी, सी, डी जोड़ी बनाने वाले मानोरंजन शॉर्ट गेम कराया गया l इसके पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री जोहन गावडे जनपद अध्यक्ष जी के द्वारा सभी को कहा गया कि बच्चों के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। साथ ही छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए विद्या अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की बधाई व शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर किए जाने वाले प्रयासों से शैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों को अवगत करायाl साथ सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं। दिया और आशीष वचन प्रदान किया l इसके पश्चात संस्था के प्राचार्य महोदय जी श्री एसडी दास ने सभी छात्र - छात्राएं व पालको को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुवे ,सबसे पहले सत्र 2023 के मेधावी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बताते हुवे कहा कि इस वर्ष सभी बच्चे अच्छे से मेहनत कर पढ़ायी करे और प्रतिदिन समय पर स्कूल आये और मन लगाकर पढ़ायी करे , और अपने विद्यालय का नाम रोशन करे और साथ ही अपने माता पिता का नाम रोशन करे l इसके आलावा कहा गया कि सुमित सरकार के द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया गया l शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अतिथियों के द्वारा पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया l सभी का उद्बोधन के पश्चात श्री गैंदलाल लावत्रे जी ( ईसेश किराना) स्टोर दुर्गूकोंदल द्वारा बच्चों को न्यौता भोज कराया गया l शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जोहन गावडे जनपद अध्यक्ष, विशेष अतिथि चिंता राम जैन, संतोष रामटेके, कड़ियाम सर, नीलकंठ सिन्हा, पवन कोमरा, हेमंत श्रीवास्तव, समस्त पालकगण संस्था के प्राचार्य एसडी दास और समस्त शाला परिवार छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे l
Tags
शिक्षा