कांकेर : केंद्रीय विद्यालय कांकेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर / शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था केंद्रीय विद्यालय कांकेर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योग शिक्षक श्री नुमेश साहू ने जीवन में योग के महत्व और उनसे हमारा शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति किस प्रकार होता है इस बारे में सविस्तार बताया और विभिन्न योगासन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन, मकरासन, वज्रासन, धनुरासन, पद्मासन, भुजंगासन और ध्यान व प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के मध्य योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न कराया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजू गोस्वामी ने कहा कि योग हमारी आत्मिक चेतना को जागृत करने का कार्य करता है और हमें मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करने का मार्ग प्रशस्त करता है l अतः योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए और नित प्रतिदिन इसका अभ्यास करते रहना चाहिए l इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post