प्रदेश के मुखिया ने रायपुर में अपने आवास पर 16 जून को गृह एवं जेल विभाग की बैठक ली है । जिसमे उन्होने अवैध शराब की बिक्री एवं जुआ-सट्टा पर रोक लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं । उन्होने कहा है कि कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री व जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए और सभी अवैध कार्यों पर रोक लगनी चाहिए वहीं जनता के बीच में पुलिस की संवेदनशील छवि भी दिखनी चाहिए । लेकिन इन सभी निर्देशों का चारामा नगर में कहीं पर भी पालन होता दिखाई नही पड़ रहा है । सट्टा-जुआ और अवैध शराब की बिक्री के लिए तो चारामा को शुरुवात से ही गढ़ माना जाता है । कई सरकारें आई और चली गईं,यही हॉल प्रशासनिक अधिकारियों का भी रहा है । लेकिन नगर के चुनिंदा 4-5 सट्टा खाईवालों पर कार्यवाही करने का साहस किसी ने भी नही दिखाया । प्रशासन की इन्हीं सभी कमियों के चलते जुआ-सट्टा के खाईवाल अब नगर में पूरी तरह से बे-लगाम हो चुके हैं । अवैध शराब की बिक्री करने वालों को भी अब किसी कार्यवाही का डर नहीं है । जिसके कारण ही नगर के हाइवे के किनारे संचालित ढाबों व शहर की गली-गली में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री जारी है । इसिलिए अब नगरवासियों को मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ किसी ठोस कार्यवाही की बेसब्री से प्रतीक्षा है ।
Tags
बड़ी खबर