दिनेश साहू चारामा :- चारामा ब्लाक के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग व पिरामल फाउंडेशन के द्वारा समस्त गाँव में 19 जून बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर विश्व सिकलसेल दिवस मनाया गया.जिसके अतर्गत समस्त ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच किया गया . जिसमे बीपी, सुगर, टीबी, तथा सिकलसेल की जाँच विशेष रूप से की गयी तथा दवाइयां बाटी गयी.तथा लोगो जागरुक भी किया गया की कैसे हम बीमारियों से अपनी सुरक्षा कर सकते है व कौन कौन सी सावधानिया बरतनी चाहिए, जिससे हम बीमार होने से बच सके. तथा आज विश्व सिकलसेल दिवस मौके में दरगहन व कुर्रुटोला पर पिरामल स्वास्थ्य के तरफ से रूपेंद्र देवदास (डीपीसी), कांकेर के द्वारा सिकलसेल के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान किया गया तथा जाँच के लिए लोगो को प्रेरित किया गया तथा इसके लक्षण के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा स्वास्थ्य मेला के दौरान की गयी.जिसमे सम्बंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ तनूजा साहू, पूजा ओझा व आरएचओ लोकेश्वरी नेताम,सगुना कुमेटी, संतोष उइके,सुभद्रा पोया उपस्थित रहे ।
Tags
स्वास्थ्य