नारायण टेके की रिपोर्ट बालोद- गुरुर नगर नगर पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 मे एक ईट भट्ठा संचालक द्वारा बेखौफ होकर प्रतिबंधित लाल ईट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है, ईंट भट्ठे से निकलने वाली धूल से आंखों में खुजली होने की शिकायत मिल रही थी, वही वार्ड के कुछ लोगो ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि वे लोग , अपने घर के पास लगे शासकीय जमीनों को कब्जा कर अवैध लाल ईट बनाकर बिक्री किया जा रहा है, जब हमारी टीम ने उक्त जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि, जहां ईट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है वहां से कुछ ही दूरी पर गोंडवाना भवन है जहां पर स्कूल संचालित होता है, वही सामने मे जनपद पंचायत भवन है, सिन्हा सामाजिक भवन, रजक समाज सामाजिक भवन है, सबसे महत्त्व पूर्ण बात यह है कि उसी जगह पर पेंसनर समाज, सीनियर सिटीजन लोगो के लिए बनाया गया है, उस जगह पर लाल ईट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है, उक्त संदर्भ मे तहसील दार गुरुर द्वारा कहा गया कि मामले की जानकारी लेने के बाद कार्यवाही किया जायेगा, तो वही नगर पंचायत में पूछे जाने पर सहायक अभियंता कोठारी द्वारा जानकारी नहीं होने की बाते कही है, तो वही विद्युत वितरण विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए, अवैध कनेक्शन होने पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही गई हैं, अब बड़ा सवाल यह है कि, आखिर ईट भट्ठा संचालक को कोन श्रेय दिया है, जिसके बल पर सभी अधिकारियों से अपना मधुर संबंध बताते हुए कहा कि आपको जो छापना है छाप लो, ऐसा बोलकर दबाव डालने लगा, और कहा कि वह विगत कई वर्षों से यहीं पर ईट भट्ठा का संचालन कर रहे हैं और करेंगे, जिसको जो करना है करे।
Tags
अनदेखी