दिनेश साहू चारामा :- चारामा के युवाशक्ति समाज सेवी संस्था व रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में नगर के रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को ज्ञापन सौंपा गया । वहीं संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने विधायक को क्षेत्र की जन सुविधाओ को लेकर चारामा के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक की व्यवस्था को समय की मांग बताते हुए कहा की क्षेत्र के कई ऐसे गरीब जरूरत मंद लोग है । जिन्हें रक्त की आवश्यकता के चलते तीस से पचास किलो मीटर की दूरी को तय करना पड़ता है । ऐसे समय पर पीड़ित परिवार के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जरुरत के समय ब्लड नही मिलने पर कई लोगो को अपने जान से हाथ धोना पड़ जाता है । चारामा विकासखंड के अंतर्गत सैकड़ो गांव आते है । जहां के लोग उचित स्वास्थ्य उपचार के लिए एकमात्र इसी अस्पताल पर निर्भर है और इन सभी जरुरी सुविधाओ के अभाव में क्षेत्र के लोगो को इधर उधर भटकना पड़ता है । वही चारामा क्षेत्र के अंतर्गत कई युवा लोगों को नया जीवन देने रक्तदान की मुहिम से जुड़े हुए है व समय समय पर लोगो की मदद भी कर रहे है । लेकिन चारामा में ब्लड बैंक की स्थापना हो जाने से समूचे क्षेत्र के लोगो को इसका स्वास्थ्य गत लाभ मिलेगा । इस विषय को विधायक महोदया के समक्ष गंभीरता से रखा गया । जिसके बाद चारामा के सरकारी अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर विधायक ने आश्वस्त किया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू रेड क्रॉस सोसायटी के प्रमुख विजय राय, पवन जैन, बोधन साहू ,हरी सौंदर्य ,धर्मेंद्र साहू कमलेश गावड़े ,पुरषोत्तम सोनवंशी ,खुडश्याम सर ,देवेंद्र सिन्हा ,लाला सेन ,कुमार देवांगन ,पवन देवांगन ,राजू सोनी, पप्पू लोहले सहित क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित रहे ।
Tags
स्वास्थ्य