दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा अंचल की गैस एजेंसियाँ सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर अपने ग्रामीण उपभोक्ताओं से मनमाने तरीके से पैसे वसूल किये जाने की शिकायतें मिल रही हैं । बताते चले कि नगर में एक मात्र गैस एजेंसी है ।
जहाँ के आफिस में ग्रामीण क्षेत्रों से गैस रिफ्लींग के लिए पर्ची कटवाने के लिये आने वाले उपभोक्ताओं को उनके गांव व घर तक सिलेंडर पहुँचाकर देने की बात कहते हुए कार्यालय में पर्ची काटने व गोदाम से सिलेंडर देने से मना कर दिया जाता है । ताकि उनके घर तक होम डिलीवरी देने के नाम पर उनसे मनमाने पैसा वसूल किया जा सके । एजेंसी वाले ग्राहकों से सिलेंडर की निर्धारित दर के साथ-साथ होम डिलीवरी के लिये परिवहन भाड़ा जोड़कर अतिरिक्त राशि वसूल करते हैं । जो शुल्क एक तय सीमा के भीतर जायज है । लेकिन महंगाई के इस दौर में कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो कि सिलेंडर की होम डिलीवरी नही लेना चाहते और कार्यालय से ही पर्ची कटवाकर गोदाम से स्वयं अपने घर तक सिलेंडर लेकर जाना चाहते हैं । ऐसे ग्राहकों को सिलेंडर के वाहन भाड़ा का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । वहीं अब कुछ गैस उपभोक्ताओं की शिकायतें मिल रही है और उनका कहना है कि गैस एजेंसी के द्वारा ब्लॉक के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सुरक्षा मानकों के ही एजेंट बना दिये गए हैं । जिनके गांवों तक अपनी वाहनों से उन अघोषित एजेंटों को सिलेंडर पहुँचाकर दी जा रही है । जिसका अतिरिक्त भार भी ग्राहको को ही उठाना पड़ रहा है । क्योंकि गैस एजेंसी के द्वारा ग्रामीण एजेंटों तक सिलेंडर का वाहन भाड़ा जोड़कर पहुंचाया जाता है । सिलेंडर के निर्धारित दाम के साथ परिवहन भाड़ा के बाद भी उपभोक्ताओं को अब ग्रामीण गैस एजेंट को अलग से 10 रुपए का शुल्क देना पड़ रहा है । इस तरह से गैस एजेंसी के द्वारा अपने ही ग्राहकों से बार बार पैसे की वसूली की जा रही है । वहीं ग्रामीण एजेंट जहां पर तरल पेट्रोलियम गैस से भरी हुई ज्वलनशील टंकीयों को संग्रह करके रखते हैं । वहां पर एजेंसी के द्वारा किसी भी सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है । वहां पर न कोई अग्निशमन यंत्र लगे हैं और नहीं दुर्घटना होने पर उससे निपटने के लिए कोई भी तैयारियाँ की गई है । जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रशासन को ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।ताकि आने वाले समय में किसी अनहोनी घटना होने पर रोक लगाई जा सके और LPG के उपभोक्ताओं को भी आर्थिक नुकसान होने से बचाया जा सके । गैस वितरण के लिए गांवों में रखे गए ग्रामीण एजेंटों के संबंध मे चारामा के खाद्य निरीक्षक से जानकारी लेने फोन पर चर्चा की गई । लेकिन उनकी ओर से नियमावली से संबंधित कोई भी जानकारी नही दी गई ।
आरती यादव, खाद्य निरीक्षक चारामा का कहना मै अभी इस क्षेत्र के लिए बिल्कुल नई हूँ और जो शिकायतें आ रही है उसके संबंध में जांच करने के बाद ही बता पाऊंगी ।
Tags
चारामा की खबरें