योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो-आशा राम नेताम

मन्नू साहू / विवेक साहू कांकेर :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के कुछ माह बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया फिर महीनों चुनावी कार्यों के चलते विकास कार्य की गती धीमी हो गई थीं परंतु इस मामले में कांकेर विधानसभा क्षेत्र विधायक आशा राम विधानसभा चुनाव पश्चात ही क्षेत्र में लगातार दौरा कर आम जन तक पहुँच रहे तथा विकास कार्यों के प्रति काफ़ी गंभीर नज़र आ रहे इसी कड़ी में आज नरहरपुर में विकास खंड स्तरीय विभागीय समिक्षा बैठक नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में विधायक आशा राम नेताम  के अध्यक्षता में आहूत की गई ।
जिसमें विधायक आशाराम नेताम ने सभी अधिकारियों को कहा की केंद्र व राज्य सरकार ने अनेको जन कल्याणकारी योजनाएँ बनाई है जिसे हम सभी के पुरी ज़िम्मेदारी के साथ गाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है तथा भाजपा सरकार के योजनाओं की जानकारी लोगों के प्रचार प्रसार के माध्यम से देनी है आज केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते मोदी जी की तिसरी बार केंद्र में सरकार बनी है वही छत्तीसगढ़ में चार माह हुए भाजपा की सरकार बने जहां यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन और मोदी  की गारंटी पर तेज़ी से कार्य हो रहा और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा यह सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है, आज सभी विभाग प्रमुख इस बैठक में उपस्थित रहे जहां विधायक आशा राम नेताम ने विभाग वीर चर्चा करते हुए राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को बेहतर सुविधा नामांतरण,त्रुटि सुधार,नक़्शा ख़सरा,आय जाती,सीमांकन सहित अन्य विषयों पर सकारात्मक कार्य करने तथा लंबित मामलों के समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशीत किया वही जनपद पंचायत के अधिकारियों को पंचायत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा पंचायतों में राशन कार्ड व पेंशन प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने कहा तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत पंचायतों में मिल रही शिकायतों पर विधायक ने नाराज़गी जताते हुए कहा के केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मे हर घर जल के लक्ष्य के साथ पंचायतों मे जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पहुँचाने पर ज़िम्मेदारी पूर्वक काम करने निर्देशित किया वही लोक निर्माण विभाग में संचालित सड़कों व भवनों के निर्माण कार्य की तेज़ी तथा स्वीकार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने कहा इसी तरह स्वास्थ्य विभाग दा्रा हाट बाज़ार में स्वास्थ्य शिविर लगाने व मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए तैयारी करने निर्देशित किया विघुत विभाग लोक निर्माण विभाग महिला बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों को बेहतर कार्य करने कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व लोगों को लाभ दिलाने शिविरों का आयोजन करने निर्देशित किया इस बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष व पार्षद मुकेश संचेती, जनपद उपाध्यक्ष संजू साहू, जनपद सदस्य प्रेमा नागवंशी नायब तहसीलदार भाग्यश्री गंगवारे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी,रवि कुमार साव, सीएमओ रोशन ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ प्रशांत सिंह सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post