पर्वतारोहण, ट्रैकिंग के लिए कांकेर जिले के 42 स्काउट गाइड शालेय विद्यार्थी भाग लेने राष्ट्रीय साहसिक केंद्र पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) रवाना, आशीर्वाद समारोह में विधायक आशाराम नेताम एवं कलेक्टर ने बच्चों को किया किट वितरण......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :-  भारत स्काउटस गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश में स्कूल विभाग के अनुदान से राष्ट्रीय साहसिक संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के स्काउट्स गाइड्स शालेय विद्यार्थियों के लिए पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन शिविर विशेष शिविर दिनांक 27.06.2024 से 01 .07 2024 तक( पांच दिवसीय) आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में चयनित स्काउट गाइड्स का आशीर्वाद प्रदान करने हेतु विधायक निवास कांकेर में कांकेर के विधायक आशा नेताम जी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कांकेर की अध्यक्षता में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , कन्हैया उसेंडी, मने सिंह कावड़े के विशेष आतिथ्य में आशीर्वाद समारोह एवं कीट वितरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्कार्फ से स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात उक्त राष्ट्रीय शिविर एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि विधायक एवं कलेक्टर सहित समस्त अतिथियों के कर कमलों से समस्त भाग लेने वाले बच्चों को किट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि एवं विधायक आशा नेताम एवं कलेक्टर ने सभी बच्चों को इस शिविर में प्रतिभागिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 जून से आयोजित होने वाले इस शिविर में विभिन्न साहसिक क्रियाकलापों में रोप वॉकिंग, ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रॉक क्लाइंबिंग, स्काई साइकलिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी ,राइफल शूटिंग, पैरास्काइंग, नवकायन साथ ही पचमढ़ी के विहंगम दृश्य पांडवगुफा, बॉयसन म्यूजियम, चंपक झील, गुप्तेश्वर महादेव, बड़ा महादेव मंदिर, ईको पॉइंट, हांडी खोल, विविध पुरातात्विक पौराणिक महत्व के स्थान का भ्रमण की गतिविधियां भी शामिल होगी। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के वित्तीय अनुदान से भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा यह शिविर आयोजित किया जा रहा है इसमें कांकेर जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड शालेय विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश में समस्त कांकेर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीलेझर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली कन्हार, पूर्व माध्यमिक शाला शामतरा, शासकीय हाई स्कूल चावंड, पूर्व माध्यमिक शाला सरवंडी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतुरगांव, शासकीय हाई स्कूल शीतला पारा, नरहर देव उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लारगांव मरकाटोला, से कुल 38 विद्यार्थी के साथ-साथ दल प्रभारी धार्मिक मरकाम,परमा उयीके,अघन कश्यप, ऊषा मरकाम (दल प्रभारी) सम्मिलित हो रहे हैं। विधायक निवास में आयोजित आशीर्वाद समारोह में स्काउट गाइड के साथ-साथनवीन सिन्हा सहायक संचालक,आबिद खान सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, वैभव मेश्राम (एडीपीओ)देवकरण भास्कर बी आर सी,कमल रावल, अभिमन्यु कुंवर , प्रदीप कुलदीप, ज्ञानेश बंधु आर्य, धार्मिक मरकाम , रामभजन नेताम,अघन कश्यप,सुरेश कोरेटी,प्रदीप साहू, चन्द्रशेखर गजबिए, संजीत श्रीवास्तव का सहयोग प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post