कांकेर : भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर द्वारा भाजपा के सभी 16 मण्डलों के बुथों में जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, लेखक, राजनीतिज्ञ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित व उनके छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यापर्ण कर मनाई गई........ छत्तीसगढ़ समाचार TV


विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर द्वारा  भाजपा के सभी 16 मण्डलों के बुथों में जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, लेखक, राजनीतिज्ञ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित व उनके छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यापर्ण कर मनाई गई ।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कमल सदन अलबेला पारा कांकेर मे भाजपा शहर मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की उपस्थिति में कोरर मण्डल द्वारा ग्राम सेलेगांव में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया । 
 भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है" ये गगनभेदी नारा जब भी गूंजता है, हर राष्ट्रभक्त के रौंगटे खड़े हो जाते हैं, भुजाएं फड़कने लगती हैं तथा लहू में राष्ट्रभक्ति का ज्वार लावा बनकर दौड़ने लगता है। जिन अमर हुतात्मा डॉ मुखर्जी के नाम पर हम ये नारा लगता हैं, आज उन्हीं की जयंती है। कश्मीर को पूरी तरह से भारत का हिस्सा बनाने के लिए तथा धारा 370 के खिलाफ आज के ही दिन डॉ मुखर्जी देश की धर्मनिरपेक्ष राजनीति की बलि चढ़ा दिए गए थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह ने डॉ मुखर्जी के बारे में बोलते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी इस प्रण पर सदैव अडिग रहे कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का एक अविभाज्य अंग है। उन्होंने सिंह.गर्जना करते हुए कहा था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा. नही चलेगा। मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इससे पूर्व कांकेर शहर भाजपा मंडल द्वारा सुबह डांडिया तालाब के जलकुम्भी की सफाई की गई । 
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप जायसवाल, प्रदेश मंत्री महेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, मंत्री देवेन्द्र भाऊ,टेकेश्वर जैन, अरुण कौशिक,कार्यक्रम के सहप्रभारी गिरधर यादव, विरेन्द्र श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा,मीरा सलाम, अनिता सोनी, दिनेश रजक, नीलू तिवारी, जयंत अटभैया, ईश्वर नाग, राजकुमार फब्यानी, घनेन्द ठाकुर , भानुप्रतापपुर के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम चौहान, मीना साहू, प्यारी साहू, अविनाश नेगी, नरेश परिहार, विजय लक्ष्मी कौशिक, सरिता यादव स्मृति कौशिक, निर्मल महेश्वरी, सुशील तिवारी, राजु, यशवंत, सुभाष नाग, किशुन साहू व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post