दिनेश साहू चारामा :- विश्व भर में 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाना है । रक्तदान करने से बहुत से जरुरत मंद लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । इसीलिए रक्तदान को महादान या फिर जीवनदान भी माना जाता है । चिकित्सा अधिकारियों का मानना है कि रक्तदान करने से बहुत से जरुरत मंद लोगों का जीवन तो बचता ही है । वहीं रक्तदान करने वाले लोगों को भी रक्तदान करने से बहुत से शारीरिक फायदे होते हैं । रक्तदान करने के बाद शरीर में बनने वाली नई रक्त से अलग ही ऊर्जा मिलती है । रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में भी विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमे सभी संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करने के लिए डॉ लखन लाल जुर्री खण्ड चिकित्सा अधिकारी चारामा के द्वारा कई सरकारी संस्थाओं सहित नगर के समाजिक संगठनो को पत्र जारी कर आमंत्रित किया गया है । इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपना रक्त परीक्षण कराने के बाद निह्स्वार्थ भाव से रक्तदान कर सकते हैं । चारामा के युवाशक्ति समाज सेवी संस्था के सदस्यों के द्वारा भी निशुल्क रक्तदान कर अब तक कई जरुरत मंद लोगों की सहायता की जा चुकी है ।
Tags
विश्व रक्तदाता दिवस