विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2023-24 के अंतर्गत कक्षा 10वीं के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा कक्षा 12वीं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर परीक्षण उपरांत अंतरिम सूची जारी कर दी गई है। इसके लिए दावा आपत्ति हेतु 11 जून को शाम 5.30 बजे तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सूचियों को छात्रवृत्ति पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in के होम पेज पर भी देखा जा सकता है। योजना के नियम-निर्देशों के तहत् दावा आपत्ति का निराकरण जिला स्तर पर किया जाएगा तथा 13 जून को अंतिम सूची प्रोत्साहन राशि वितरण हेतु बैंक को भेजा जाएगा। कक्षा 12वीं के अनुसूचित जनजाति के पात्र विद्यार्थियों हेतु आवेदन की समय-सीमा में 20 जून तक वृद्धि की गई है।
Tags
खबरें