मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- सामुदायिक भवन नरहरपुर में थाना नरहरपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर मनिषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक कांकेर के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक सुरेश कुमार राठौर थाना प्रभारी नरहरपुर के नेतृत्व पर आगामी 01 जुलाई 2024 से लागू हो रही नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी दिया गया।
जिसमें पूर्व के अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून भादवि के 511 धाराओं में किया गया बदलाव 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराओं एवं 23 अध्याय के स्थान पर 20 अध्याय का समावेश किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करने के संबंध तथा अपराधियों के लिए नए कानून में गंभीर सजा एवं समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए कड़े प्रावधानो की जानकारी दिया गया। उक्त कार्यशाला में औपनिवेशिक कानूनों मे बदलाव, नागरिक केन्द्रित एवं कल्याणकारी अवधारणा, प्राथमिकता का निर्धारण, महिला सुरक्षा एवं न्याय, आतंकवाद, संगठित अपराध एवं भारत की संप्रभुता एकता एवं अखण्डता के विरूध अपराध, पीड़िता केन्द्रीय कानूनी प्रावधान, अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक, डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के प्रावधान, न्यायालयीन प्रक्रिया से संबंधित प्रावधान, E-FIR और 0-FIR के बारे में भी बताया गया, यह भी बताया गया कि किसी भी मामले में अब सारे रिकार्ड ऑनलाईन और कम्प्यूटरीकृत हो रहे है। नये कानून में वह सब सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी, जिससे आम जनता को उनके अधिकार, न्याय और निर्णय शीघ्र मिलेगा। उक्त कानून में विशेष तौर पर महिला एवं बच्चों के उपर घटित अपराधों एवं अत्याचारों के विषय एवं उनके लिये बनाये गये प्रावधानों एवं कानून के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक कांकेर, निरीक्षक सुरेश कुमार राठौर थाना प्रभारी नरहरपुर, डीडीपी राजेश्वर कुजूर, एडीपीओ रीना देहारी, डॉ० राजीव रंजन तारम सीएचसी नरहरपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, पार्षद मुकेश संचेती, विभिन्न ग्रामों के कोटवार, कॉलेज एवं स्कूल के प्राध्यापक छात्र, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/पदाधिकारी व स्वयं सेवी वर्षा एवं छात्राएँ, गणमान्य नागरिक, थाना नरहरपुर के स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
आयोजन