जिला बदर निवासी युवक गुलाब सिन्हा को चारामा पुलिस ने किया गिरफ्तार,01 वर्ष के लिए 05 जिलों की सीमाओं से बाहर रहने कांकेर कलेक्टर ने दिए थे आदेश.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- कांकेर कलेक्टर के द्वारा विगत 05 अक्टूबर 2023 से 05 अक्टूबर 2024 तक के 01 वर्ष की काल अवधि के लिए चारामा के निवासी गुलाब सिन्हा पिता सुरेश सिन्हा उम्र 26 वर्ष को आदतन अपराधी की श्रेणी में होने के कारण कांकेर जिले के 05 अन्य सीमावर्ती जिलों कोंडागाँव, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की सीमाओं से दूर रहने आदेश जारी किया गया था । जिसमे जिला बदर की कार्यवाही होने के बावजूद उक्त व्यक्ति को रविवार 09 जून 2024 को कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए चारामा के कोरर चौक पर घूमते हुए पाया गया  जिसे चारामा पुलिस के द्वारा थाना लाकर पूछताछ की गई । संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर धारा 14,15  छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 घटित करना पाए जाने पर थाना चारामा में अपराध क्रमांक 98/2024 कायम कर विवेचना मे लिया गया और सोमवार 10 जून 2024 को माननीय जे एम एफ सी न्यायालय कांकेर के समक्ष न्यायिक हिरासत में पेश किया गया है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post