कई बार ध्यान आक्रषण करने के बाद भी माइनिंग अधिकारी मेहरबान, लाल ईट बनाने वाले पर कोई कार्रवाही नही कर रहे....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

नारायण टेके ब्यूरो चीफ बालोद- हमारे प्रतिनिधि द्वारा जब आसपास के इलाके मे जाकर देखा गया तो देखकर आखे चौधिया गई, गुरुर ब्लाक मुख्यालय से लगभग 10,15, किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत डोटोपार, सनौद, अरकार, मोखा,दोकला ,दरगाहन भेजा,पेन्द्र्वननी ईट ठेकेदारो द्वारा लाखो के तादाद मे बरसात मे खपत करने हेतू लाल ईंटो का भण्डारण किया गया है ।
ईट भट्ठों संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है, बिना परमिशन के कई जगहों पर अवैध रूप से लाल ईट बनाया जा रहा है, गुरुर मुख्यालय, से कुछ ही दूरी पर ग्राम ठेकवा में गांव के बीच में, लाल ईट भट्ठों का अवैध संचालन किया जा रहा,हमने कई बार आला अधिकारियो को समाचार के जरिये ध्यान आकर्षित किया पर अधिकारी मानो आखे बंद किये हुए है। इससे यह पता चलता है कि कुछ तो दाल मे काला है अब देखते है, क्या लाल ईट बनाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही होता है या फिर वही घिसीपिती जवाब दिया जाता है, क्या कहते है कानून के जानकार, हाईकोर्ट ने,, लाल ईट पर प्रतिबंध घोषित किया है, अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से लाल ईट भट्ठों का संचालन करते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही एवम प्रतिबंधित ईट भट्ठों जब्ती की कार्यवाही किया जा सकता है,,
बहरहाल अब देखना यह है कि आखिर लाल ईट भट्ठों पर कब होगा कार्यवाही,, बने रहे हमारे साथ,,

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post