दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा ब्लॉक के लाल ईंट भट्ठियों के निर्माता अपनी मनमानी पर उतर आए हैं । लाल ईंटों के निर्माण पर कई-कई विभागों के द्वारा प्रभावी तरीके से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद ये ठेकेदार किसी की बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं और बिना किसी की परवाह किये धड़ल्ले से प्रतिबंधित अवैध लाल ईंट भट्ठियों के निर्माण मे जुटे हुए हैं । इन्हे न ही खनिज विभाग से होने वाली किसी कार्यवाही का डर है और न ही जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी का । बल्कि ये बात भी कहना गलत नहीं होगा कि वर्षों से इस अवैध काम को लगातार अंजाम देते रहने के कारण इनके हर उस अधिकारी से सांठगांठ है जो इन पर कार्यवाही करने का अधिकार रखते हैं । प्रशासन द्वारा आज तक इनके उपर कोई बड़ी कार्यवाही नही की गई है । जिसके कारण इन अवैध कारोबारियों के हौंसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं । मिलीभगत के चलते विभागीय कार्यवाही के अभाव में अब इस अवैध कारोबार को करने वालो का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और ये लोग अब शासन प्रशासन को अपनी जेब की धूल समझने लगे हैं । इन अवैध लाल ईंट की भट्ठियों पर कार्यवाही नहीं होने से अब इनके उत्पादन में भी लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है । जिसके कारण फ्लाई एश ईंट बनाने वाले व्यापारियों के सामने रोजी रोटी की समस्या आने लगी है । जिसके कारण इन अवैध लाल ईंट भट्ठियों पर कार्यवाही करने की बेहद आवश्यकता है ताकि सीमेंट से बनने वाली ईंट के ठेकेदारों को कुछ राहत मिल सके । गांव व नगरों में देखने को मिल रहा है कि अवैध लाल ईंटों के जरुरत से ज्यादा उत्पादन के कारण सीमेंट के ईंटों की बिक्री लगभग बंद सा हो गया है । इसके बाद भी खनिज विभाग इन लाल ईंट भट्ठियों पर कार्यवाही नही करते हैं तो निश्चित तौर पर सीमेंट ईंट बनाने वाले व्यापारियों को आने वाले समय में आर्थिक तंगी से जूझते हुए भी देखा जा सकता है।
Tags
अनदेखी