दिनेश साहू चारामा :- नगर पंचायत चारामा के ढ़ाबों व गली मोहल्लों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है । शराब माफिया पूरे नगर में आतंक मचाए हुए हैं और लोगों से लूट-खसूट करते हुए मनमाने दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं । शराब के शौकीन लोगों को नगर के ढ़ाबों के अलावा कहीं पर भी बड़ी ही आसानी से किसी भी समय पर सुगमता से शराब उपलब्ध करा कर सुविधा दी जा रही है । नगर के शराब माफिया पूरी तरह से आबकारी विभाग के नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं अवैध शराब के कामों में लिप्त होटल व्यावसायियों को कार्यवाही को लेकर शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है । जिसके चलते अवैध शराब बेचने वालों के हौंसले दिन-ब-दिन और भी बुलंद होते जा रहे हैं । सरकारी शराब दुकानों मे कभी कभार की छुट्टी और शुष्क दिवस होने पर भी ये शराब माफिया नगर सहित चारामा अंचल के सभी लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में शराब उपलब्ध कराने का दम रखते हैं । ढ़ाबों व नगर की गलियों में आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण नगर व आसपास के क्षेत्रों मे लगातार वातावरण बिगड़ता जा रहा है । सरलता से शराब मिल जाने के कारण वयस्क लोगों के अलावा अब छोटी उम्र के लोग भी नशे के शिकार होते जा रहे हैं । जिम्मेदार आबकारी विभाग को थोड़ी गंभीरता दिखाते हुए ठोस कार्यवाही कर इन शराब माफियाओं पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है अन्यथा लोगों के खतरे में पड़ते भविष्य को रोक पाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा ।
Tags
अपराधिक गतिविधि