कोण्डागांव - कोण्डागांव जिला के साथ-साथ पूरे बस्तर संभाग मे लगातार कुछ दिनों से हर दो दिनों में बे मौसम हवा तूफान और बारिश होने से किसानों का रवि फसल हो रहा है पुरी तरह नुकसान। सुबह से लेकर के 3:00 बजे तक कड़कती धूप रहता है अचानक मौसम बनाकर हवा तूफान और बादल गरज कर पानी बरस जाते हैं कई जगहों पर ओले बरस जाता है किसानों के रवि फसलों के साथ-साथ गांव शहर में हो रहे शादी समारोह का भी रौनकता खराब कर रहा है ये मौसम जिससे टेंट वाले भी परेशान हो रहे हैं।
किसान हर समय परेशानी से ही जुज जाता है कुछ महा पहले हाफ वोल्टेज और बिजली कटौती से कई किसान अपनी रवि फसलों को हाथ गवा दिए जिन किसानों का रवि फसल हुआ भी था वहां भी अब बारिश के वजह से नुकसान होने की कगार पर हैं। आज भी 4 बजे से अचानक मौसम बनाकर कोडागांव जिला के केशकाल ब्लॉक बडेराजपुर ब्लॉक फरसगांव ब्लॉक में खतरनाक बारिश हुई कई जगहों पर नाली बंद होने का वजह से रास्तों के ऊपर बहते हुए नजर आए बारिश के पानी वहीं कई लोगों के घरों में कई लोगों की दुकानों में पानी घुसे हुए नजर आए मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ में मानसून बहुत जल्द आने वाला है।
Tags
कृषि