विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- ज़िला पंचायत सदस्य एवं सभापति अमिता उयके एवं जनपद सदस्य लीला अर्जुन टांडिया ने वनमंडलाअधिकारी भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर वन विभाग द्वारा कराये जाने वाले समस्त कार्यों की मजदूरी नगद भुगतान करने की मांग की है। दुर्गुकोंदल ब्लाक अंतर्गत वन विभाग द्वारा कराये जाने वाले समस्त कार्यों की नकद भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा है कि दुगुर्कोंदल विकासखंड अंतर्गत एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक शाखा ब्लाक मुख्यालय में स्थित है एवं जिला सहकारी बैंक शाखा तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भी दुगूकोंदल मुख्यालय में ही स्थित है जबकि दुगूकोंदल परिक्षेत्र मुख्यालय सभी दिशाओं में 50 k.m. से अधिक दुरी तक फैला हुआ है वन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों की भुगतान पूर्व में नगद किया जाता था जिससे ग्रामीणों को आसानी होती भी बैंक माध्यम से भुगतान दिये जाने पर ग्रामीणों को लाईन में लगना होता है, अनावश्यक समय नष्ट के साथ-साथ पैसा सही वक्त में नही मिल पाता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।अमिता उयके ने कहा है कि परिस्थितियों की दृष्टिकोण रखते हुए वन विभाग द्वारा कराये जाने वाले समस्त विभागीय एवं अन्य कार्यों का नगद भुगतान करने की मांग की है।
Tags
राजनीति