विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- समग्र शिक्षा रायपुर और जिला कार्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में यूथ और इको क्लब के माध्यम से बच्चों में पर्यावरणीय विचारधारा को सशक्त बनाने, संरक्षण के लिए संसाधनों का उपयोग और पर्यावरण के लिए जीवन शैली थीम पर समर कैंप का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है। विद्यालय के नोडल व्याख्याता ओम प्रकाश सेन ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेलीकन्हार में बच्चों में बुनियादी शिक्षा, कौशल विकास एवं पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच एवं रचनात्मक विषयो पर गतिविधियां कराई जा रही है। प्राचार्य ममता गोस्वामी के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी एवं मार्गदर्शन शिक्षक के द्वारा बच्चों को पर्यावरण से जोड़ते हुए वृक्षारोपण और संरक्षण की जानकारी दे कर पौधारोपण किया गया। कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने बच्चों को आसपास पड़े हुए पॉलीथिन, प्लास्टिक व रैपर इत्यादि को एकत्रित कर इको ब्रिक्स निर्माण कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और संतुलन करने की विधि सिखाई गई ।बच्चे इको ब्रिक्स बनाना सीखे और अपने घरों के आसपास भी एकत्रित प्लास्टिक पॉलिथीन रैपर इत्यादि को पर्यावरण से हटाने प्रेरित हुए । समर कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग आयाम जिसमें स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने,पानी बचाने, ऊर्जा बचाने, कूड़ा कचरा कम करने, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को ना कहने, ई अपशिष्ट को कम करने व सतत खाद्य प्रणाली को अपने पर बच्चों के बीच गतिविधियां कराई जा रही है। समर कैंप आयोजन में विद्यालय स्तर पर नोडल व्याख्याता ओम प्रकाश सेन, इको क्लब प्रभारी यशवंत जैन, अंजोरी सलाम, रामभरोस कुंजाम, घनश्याम पटेल ,ज्योति यादव, शुभम उपाध्याय, लक्ष्मी जैन सहित विद्यालय के बच्चे गतिविधियों में सक्रियता से भाग लिया।
Tags
आयोजन