नारायण टेके ब्यूरो चीफ बालोद- यह मामला बालोद जिले का है जहां पर नशीली गोलियों के दो तस्कर को बालोद पुलिस ने किया। गिरफ्तार आरोपियों से जप्त नशीली गोलियों का कीमत 144300 रुपए एवं मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा किया गया जप्त पूर्व में भी आरोपी विश्वपति गोराई 2019 में नशीली दवाई के आरोप मैं जा चुका है जेल श्री मान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक आर एस भगत बालोद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागी अधिकारी बालोद देवंसी राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडे के क्षेत्र में युवाओं के द्वारा लगातार नशीली दवाइयों की सेवन करने की शिकायत मिलने से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन देकर निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में टीम बनाकर नशीली दवाइयों के बिक्री करने वालों के लिए मुखबिर तैनात किया गया था ।
दिनांक 29 5 2024 को सूचना मिली कि पड़कीभाट बाईपास रोड दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 24f7028 में अधिक मात्रा में नशीली दवाई रखे हैं जिसे बेचने खपाने के फिराक में ग्राहक का तलाश कर रहे थे की सूचना मिलने पर बायपास रोड पड़कीभाट तांदुला नदी के पुल के ऊपर दो व्यक्ति खड़े नजर आए संदेह होने पर उसके पास जाकर उसका नाम गांव पूछा गया तो उनके द्वारा अपना नाम विश्वपति गोराई और दूसरे का नाम धर्मेंद्र यादव निवासी बालोद बताया गया मोटरसाइकिल में रखें दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखें वास्तु के बारे में और खड़े होने के बारे में पूछा गया तो गोल मटोल जवाब देने लगा जिससे संदेह उत्पन्न होने लगा दोनों व्यक्ति के पास रखें खुद के मोटर साइकिल रखे प्लास्टिक के बोर को बारी-बारी से खोलकर देखा गया तो उसमें नशीली दवाइयां पाया गया उसे नशीली दवाइयों को पुलिस द्वारा जब तक किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई किया गया।
Tags
अपराध