नारायण टेके ब्यूरो चीफ बालोद- यह मामला बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले देवरी बंगला से लगे ग्राम पंचायत फरतफोड का है जहां पर आबकारी विभाग द्वारा लुकेश कुमार सिन्हा को 5 दिन पहले महुआ शराब बनाने के जुर्म मैं गिरफ्तार किया गया था, जिसे गांव से लाने के बाद में कोर्ट में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया था,जहां जेल में तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला चिकित्सालय बालोद लाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गया ,परिवार जनों का कहना है कि आबकारी विभाग या तो जेल प्रशासन के द्वारा टॉर्चर किया होगा इसी कारण उसकी मृत्यु हो गया है जब घर से लाया गया था तब उसका तबीयत सही था अचानक कैसे तबियत खराब हुआ और कैसे मृत्यु हुई यह परिवार वाले पूछ रहे हैं, मुलाकात के लिए आए परिवार के लोगों को भी उसके मुलाकात नहीं करवाया गया जिससे ऐसा लग रहा है कि आबकारी विभाग और जेल प्रशासन की कहीं ना कहीं गलती है इसी कारण हमें मुलाकात करने नहीं दिया गया इसका न्यायिक जांच किया जाए और दोषियों को ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए ऐसे परिवार वालों का मांग है और पुलिस अधीक्षक को भी परिवार वालों के द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस द्वारा पंचनामा करने के बाद पीएम मजिस्ट्रेट के देखरेख में कराया गया है, और उनके परिजनों को सौंप दी गई है, वही मामले को लेकर परिजनों मे भारी नाराजगी जताई गई है।
Tags
आरोप