विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र केअंतर्गत विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड दुर्गूकोन्दल के अंतर्गत बुनियादी समस्याओं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुलिया, पेयजल, जन कल्याणकारी कार्य, विकास कार्य निर्माण कार्य, विधायक निधि, मुख्यमंत्री समग्र, बस्तर विकास प्राधिकरण, के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विभिन्न जन समस्याओं को ग्रामीण क्षेत्र से विभिन्न समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर एवं सुधार कार्य प्रारंभ एवं अन्य कार्रवाई हेतु अवगत कराया श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने बताया विकासखंड दुर्गूकोन्दल के अंतर्गत ग्राम पंचायत करामाड के अंतर्गत ग्राम रेगाटोला में पेयजल संकट की स्थिति को जानते हुए तत्काल पीएचई के एसडीओ को सुधार करने को कहा जिसे सुधार किया गया जिसे ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध होने लगा वही ग्राम मगूर पारा मदले में नवीन एनीकेट निर्माण में गुणवत्तापूर्ण बनाने को कहा गया इसके अलावा मुगुरपारा रेगाटोला के अंतर्गत पुराना एनीकेट को मरम्मत एवं गेट निर्माण के संबंध में आर ई एस के एसडीओ ए आर मंडावी मांडवी को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ एवं सुधार करने को निर्देशित किया गया वहीं विकासखंड दुर्गूकोन्दल के अंतर्गत ग्राम कोदापाखा बागाचार के मध्य 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी से सड़क निर्माण को बारिश के पूर्व जल्दी बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निर्देशित किया गया इस संबंध में उप अभियंता आईआर कवर को निर्देशित किया गया जिसमें बताया गया कि इस सड़क निर्माण में 13 गाइन गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु समय की आवश्यकता को देखते हुए बनाया जाएगा साथ ही बिखरा हुआ मिट्टी मुरूम को सुधार करने को कहा गया ग्राम पंचायत लोहतर में धान खरीदी हेतु गोदाम निर्माण लंबित है जिसे ठेकेदार प्रतीक चोपड़ा को तत्काल गोदाम निर्माण शुरू करने को कहा गया इसी तरह अन्य निर्माण कार्य विधायक निधि, मुख्यमंत्री समग्र, बस्तर विकास प्राधिकरण, एवं अन्य सड़क पुल पुलिया बाउंड्री वॉल गो टू देवगुरी भवन सहित अन्य निर्माण कार्य को समय के पूर्व एवं गुणवत्तापूर्ण करने को कहा गया है स्वीकृत कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का निर्देश उच्च अधिकारियों को दिया गया है।
Tags
निर्देशित