विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- गर्मी और तपिश के बढ़ते लोगों को दुर्गुकोदल के हाट बाजार में मटके की खरीदारी करते देखा जा रहा है नगर के साप्ताहिक बाजार में लोगों को मटका खरीदते देखा गया मटका बेचने वाली महिलाएं ने बताया कि उनके द्वारा छोटे व बड़े साइज के मटके बेचने के लिए लाया गया है।
मटके की कीमत 250 र 150₹100₹80 ₹50 तक का मटके बाजार में बिक रही हैं मटके बेचने वाली महिला का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही लोग मटके की खरीदारी करने के लिए आने लगे हैं अब गर्मी बढ़ने लगी है तो मटकी की बिक्री में तेजी आई है लगातार गर्मी बढ़ने के साथ ही देसी फ्रिज यनी मिट्टी के मटके की मांग बढ़ गई है वैसे आज के दौर में लोग फ्रिज का पानी ही ज्यादा पीते हैं लेकिन अब भी बहुत से लोग मटके का पानी पीना ज्यादा अच्छा समझते हैं। और भीषण गर्मी में लोगों के द्वारा मटके की मांग बढ़ गई है।
Tags
खबर