भीषण गर्मी के बावजूद चारामा में राहगीरों के लिए एक भी स्थान पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर पाया नगर पंचायत प्रशासन,राहगीर बोतल बंद पानी खरीदकर बुझा रहे हैं अपनी प्यास .....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- ग्रीष्म ऋतु के चार महिने की आग उगलने वाली भीषण गर्मी के बावजूद नगर पंचायत चारामा में अब तक राहगीरों के लिए पीने के ठन्डे पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है । सूत्रों से खबर मिल रही है कि अब तक विभाग की ओर से पीने के लिए शुद्ध पानी या प्याऊ की एक भी स्थान पर व्यवस्था नहीं की जा सकी है । लगभग सौ से अधिक गाँवों को जोड़ने वाले मुख्यालय व नगर पंचायत चारामा में अपने अपने कामों को लेकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है ।
इस भीषण गर्मी के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों के गले सूखने लगे है । ऐसी स्थिति में लोगों को पीने के लिए दुकानों से बोतल बंद पानी पैसे देकर खरीदने की मजबूरी बनी हुई है । हालांकि नगर मे कुछ जगहों पर पीने के पानी के लिए व्यापारियोँ ने निजी पानी फिल्टर मशीन लगा रखी है । जिससे जागरुक राहगीर अपनी प्यास बुझा रहे हैं । नगर पंचायत ने भी एकाध स्थान पर मशीन लगाई है । जो कभी बंद तो कभी चालू की स्थिति में रहती है । जिसे ऐसे मौसम में सुचारु रूप से चालू रखने की आवश्यकता है । कम संख्या में लगे होने के कारण पीने के लिए लगी पानी फिल्टर मशीन की ओर राहगीरों का ध्यान भी नहीं जाता और लोग मटके में रखे हुए ठन्डे पानी को तलाशते दिखाई पड़ते हैं । ग्रीष्म ऋतु के तीन माह बीत चुके है । लेकिन अभी तक भीषण गर्मी के कारण पीने के पानी के लिए राहगीर परेशान होते नजर आ रहे हैं । ऐसी स्थिति में लोगों को ठन्डे पानी का ही सहारा होता है । लेकिन प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को चौक चौराहों पर ठन्डे पानी के लिए परेशान होते देखा जा सकता हैं । गर्मी ऋतु की विदाई अब कुछ ही दिन शेष है दो दिनों के बाद सम्भवत: नौ तपा लगने वाला है । उसके बाद फिर मानसून का आगमन हो जाने से लोग भीषण गर्मी से कुछ राहत की सांस लेंने लगेंगे और गर्मी के कम होते ही राहगीरों की पीने के लिए पानी की तलाश लगभग खत्म हो जाएगी ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post