विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी अपने व्यस्ततम पल में से बता दें कि इस समय उनके छोटे सुपुत्र अमन मंडावी का ईलाज कोयंबटूर तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में जारी है । ऐसे मुश्किल हालात में भी वह लोगों के सुख और दुख में शामिल हो रही हैं। रविवार को उन्होंने अपने क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र मयंक कोर्राम पिता बिहारी लाल कोर्राम निवासी ग्राम कोटेला विकास खण्ड चारामा जिन्होंने ने 97.67% अंक लेकर राज्य की प्राविण्य सूची में 7 वां स्थान प्राप्त किया है । मयंक कोर्राम के पिता बिहारी लाल कोर्राम वर्तमान में विधायक महोदया के निज सहायक है।को उनके गृह निवास पहुंचकर मुंह मीठा कराया व शाॅल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया साथ ही आगे के कैरियर के बारे में चर्चा कर उन्हें आशीर्वाद दिया व उनका हौसला बढ़ाया। ठीक इसी क्रम में ग्राम कोटतरा विकासखण्ड चारामा पहुंचकर वर्षा साहू पिता हेमप्रकाश साहू मिले जिन्होंने ने 97.33% अंक अर्जित कर राज्य की प्राविण्य सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्हें भी मुंह मीठा कराकर गुलदस्ता , शाॅल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और आशीर्वाद देकर उनका भी हौसला बढ़ाया। वर्तमान में मयंक कोर्राम व वर्षा साहू दोनों शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में अध्यनरत हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, हिरवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि, महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव एनएसयूआई रमशीला मंडावी सदस्य जनपद पंचायत चारामा, नारेन्द्र शोरी, भागबली शोरी, लच्छूराम मंडावी राजेन्द्र साहू,परमेश प्रयाग,राजकुमार सेवता, बलियार साहू तथा बच्चों के माता-पिता व परिजन उपस्थित रहे।
Tags
सफलता