नेपाल मे सोनहा बादर चिटौद के वरिष्ठ कलाकार,राहुल साहू को मिला लोक नृत्य व कत्थक मे कला रत्न अवार्ड.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

नारायण टेके बालोद :- नेपाल काठमांडू महोत्सव, इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक फेस्टिवल 2024 के तत्वाधान मे 11 एवं 12 मई 2024 को इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक महोत्सव का कार्यक्रम, स्टूडियो थिएटर नेपाल फ़िल्म कैम्पस गौशाला श्री पशुपति नाथ मंदिर के समीप नेपाल काठमांडू मे किया गया,जिसमे बांग्लादेश, प्रतापगढ़, दमोह, असम, कटक, पुणे, सिलीगुड़ी wb, सहित देश विदेश के अनेको कलाकारों की प्रस्तुति किया गया।
जहा पर छत्तीसगढ़ से बालोद ज़िला के अंतिम छोर मे बसे ग्राम चिटौद के छत्तीसगढी लोककला मंच सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय चिटौद के विद्यार्थी एवं कलाकार राहुल साहू का भी प्रदर्शन हुआ | जिसमे सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्द्यालय के कलाकारों व विद्यार्थियों को क्रमशः नृत्य पशुपतिनाथ सम्मान, नृत्य मनाकामना सम्मान,नृत्य कला सम्मान, व कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जंहा पर लोक नृत्य के साथ साथ राहुल साहू को कत्थक मे कला रत्न का बेस्ट पुरस्कार मिला | छत्तीसगढ़ सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय के संचालक, निर्देशक व राहुल साहू के संगीत गुरु जितेन्द्र साहू ने बताया कि विगत वर्ष 2023 मे दो लोक नृत्य व एक ड्रामा की प्रस्तुति शिमला हरियाणा मे किया गया था,जंहा पर उनकी प्रस्तुति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व बेस्ट फ्ले अवार्ड से सम्मानित किया | इस वर्ष नेपाल मे हमारे लोक नृत्य के साथ साथ राहुल साहू के कत्थक को अवार्ड मिलना हमारे विद्द्यालय व हमारे लिए सौभाग्य का विषय रहा, इसके लिए राहुल के कत्थक गुरु, छत्तीसगढ़ की माटी और बड़े आदरणीय जनो का आशीर्वाद महत्वपूर्ण रहा, हम इस पुरस्कार का असली हकदार इन्ही सभी आदरणीय जनो का मानते है ,|सभी गुरुजनो का आशीर्वाद निरंतर मिलता रहे |नेपाल महोत्सव के फेस्टिवल जिनके आथीत्य रहे वो है जस्तीस dp चौधरी जी ( चीफ एडवाइजर ), प्रवा पटनायक जी (चेयर पर्शन ), डॉ विजयानंद सिंग जी (प्रेजिडेंट ), तांका चूलयंगन जी ( आरटिस्तिक स्कुल थिएटर नेपाल ), शिलादित्य रथ जी ( जनरल सेकेटरी ), इनके कुशल निर्देशन मे नेपाल महोत्सव मे देश विदेश से आये कलाकारों का खूब मनोबल बढ़ा, व कलाकारों को भरपूर मान सम्मान मिला | नेपाल महोत्सव मेछत्तीसगढ़ के सोनहा बादर के वरिष्ठ नरतक, अभिनेता व श्रुति संगीत विद्द्यालय के प्रथम विद्यार्थी व वर्तमान के iksvv खैरागढ़ से कत्थक ma करके निकले होनहार स्टूडेंट राहुल साहू ने कत्थक नृत्य के माध्यम से नेपाल मे कला रत्न अवार्ड हासिल करने मे कामयाब रहा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post