चारामा: प्रतिबंधित लाल ईंटों के अवैध कारोबारियों के सामने प्रशासन नतमस्तक, अवैध निर्माण के बाद अब ट्रेक्टरों से अवैध परिवहन भी धड़ल्ले से जारी....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के आसपास ग्रामींण क्षेत्रों में प्रतिबंधित अवैध लाल ईंटों के भट्ठियों का अंबार लगा हुआ है । आसपास की बात करे तो नगर पंचायत चारामा से शुरु होकर आंवरी, चारभाटा, भिरौद, सराधू नवागांव, जैसाकर्रा, चांवड़ी, सिरसिदा,बारगरी,चिनौरी,कंडेल सहित बहुत से ऐसे गांव हैं जहां पर बिना रोकटोंक के बेखौफ़ होकर अवैध लाल ईंटों का निर्माण कराया जा रहा है । 
इन अवैध गतिविधियोँ पर रोक लगाने वाले यहाँ के जिम्मेदार अधिकारी इन पर कार्यवाही करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं । शायद ये बात कहना गलत नही होगा कि यहां के जो भी लाल ईंटों के ठेकेदार हैं उनकी प्रशासनिक सेटिंग बहुत ही जबरदस्त है । जिसके ही चलते पुरे सीजन भर में अभी तक एक भी कार्यवाही नही किया जाना कई तरह के संदेहों को जन्म दे रहा है । संबंधित विभाग के अधिकारी आखिर क्यों ऐसे अवैध कारोबार करने वाले लोगों को बचाना चाहते हैं ? या फिर इन अधिकारियों की भी कोई मजबूरी है । कुल मिलाकर देखा जाए तो कार्यवाही नही होने के कारण इस अवैध कारोबार को कोई छोड़ना नहीं चाहते और अब इसे रोकने की छोड़ अधिकारी और ठेकेदार सांठगांठ कर शासन को राजस्व का चूना लगा रहे हैं । अवैध लाल ईंट निर्माण के चलते सीमेंट से बनने वाली ईंटों की कोई डिमांड नही हो रही है इसलिए सीमेंट ईंट फ्लाई एश के ठेकेदारों को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ रहा है । अवैध लाल ईंट के निर्माण के बाद अब इसका ट्रेक्टरों से धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है जिस पर भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है । अब आगे होने वाली कार्यवाही से ही स्पष्ट हो पाएगा कि सेटिंग में कितनी सच्चाई है या फिर यूं ही अफवाह ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post