कांकेर - बांदे में हुए नाबालिक बालिकाओं के साथ बदसलूकी व बैंड टच करने वाले दो सहायक आबकारी अधिकारी के ऊपर आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं की गई जिससे बालिकाओं व आरोपियों के प्रति भाजपा शासन की उदासीनता से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी नारे बाजी के साथ आबकारी मंत्री का पुतला दंहन कीया ।
विदित हैं की तीन दिन पुर्व दो सहायक आबकारी निरीक्षक शराब दुकान में पदस्थ स्टॉफ के साथ दुव्यर्वहार किया। इसी दौरान एक किराना दुकान में छापा मारकर महिला एवं नाबालिग बालिकाओं के साथ बदसलूकी की व एक सहायक आबकारी निरीक्षक ने अपने को आईएएस अधिकारी तक बता दिया।
पीड़ित महिला एवं लड़कियों ने बांदे थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों पर दुव्यर्वहार के साथ-साथ नाबालिक के साथ बैड टच का भी आरोप लगाया है।
ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा की आज दिनांक तक आरोपीयों के ऊपर ना ही एफ आई आर दर्ज हुई और ना ही कार्यवाही की गई कार्यवाही में महज एक कारण बताओ नोटिस देकर खानापूर्ति में लगी हैं शासन
नगरपंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने कहा की
इससे साफ झलकता है कि भाजपा सरकार महिलाओं व बेटियों के प्रति कितनी गंभीर है कार्यवाही न करके ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को शय दे रही ही और भाजपा शासन में अधिकारी बेफिक्र हो कर अवैध शराब बिक्री, ओवर रेटिंग मिलावट के बाद अब दबंगई पर उतर आई है
जिला सचिव पंकज राज वाधवानी ने कहा की महतारी वंदन योजना और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा का चाल चरित्र हुआ चेहरा इस घटना से उजागर होता है जहां अधिकारी के ऊपर तत्काल फिर करनी चाहिए वह कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए वहां उसे नोटिस देकर बढ़ाने की कोशिश कर रही है जब भी भाजपा शासन में होती है महिलाओं व बेटियों के साथ अत्याचार में वृद्धि आ जाती है क्यों महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं
आज के विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी , प्रदेश सचिव पार्षद पंकज राज वाधवानी, वरिष्ठ नेता कृष्णा टेकाम, मुकेश चंद्राकर, विजय धामेचा,विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश यदु, सुरेश पंजवानी, पार्षद बब्बु मरकाम, पार्षद भगवान सिंग,तुलाराम साहु, वेद देवांगन,निलेश कटझरे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर संजू नेताम रवि दुग्गा, उमंग जैन खिलेश मंडावी , सीमा सेन गुप्ता, अनुराग शर्मा,बलदेव नुरेटी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थें।
Tags
राजनीति