विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर:- विकास खंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल का 10वीं और 12 वी परीक्षा परिणाम शानदार और उत्साह वर्धक रहा।जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजली मंडावी जी मार्गदर्शन में दुर्गुकोंदल विकास खंड में 27 हाई स्कूल और 13 हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है।हाई स्कूल मरार्म पानी,आमागढ़,सुरुंगदोह, हानपतरी, मंगहुर,कन्या आवासीय विद्यालय,चिखली,कोड़ेकुर्से, जादेकुर्स, आमाकड़ा, तरहुल और तराईघोटिया का परीक्षा परिणाम 100% रहा।
तरहुल 97%,कोंडे97%,लोहतर 96%सेजस 95% मेडो का 95% ,गोडपाल 91%, सिहारी 91%,पैरेकोडो 84%, डांगरा 92%,इरागांव 93%, झिटकाटोला 86%, हाटकोंडल 78% ओटेकसा 60% रहा। विकास खंड अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल में12 वी परीक्षा परिणाम हायर सेकंडरी स्कूल चिखली कला संकाय और विज्ञान 100%, लोहातर कला संकाय, विज्ञान संकाय वाणिज्य संकाय,और गणित 100%, तरहूल कला संकाय और विज्ञान संकाय 100% मेडो कला में 100% और विज्ञान 72% कोदापाखा कला 54% विज्ञान में 56%, सेजस दुर्गुकोंदल कला , 98% विज्ञान में 81.81% वाणिज्य 100%,गणित 100%, सेजस दुर्गुकोंदल हिंदी माध्यम विज्ञान में 100%,वाणिज्य में 100%, और गणित में 100%,कन्या आवासीय विज्ञान संकाय में 90.90%,दमकसा कला संकाय 100%,,विज्ञान 100%,वाणिज्य में 100%हाटकोंडल कला संकाय में 93.47%,विज्ञान में 90%,वाणिज्य में 100,आमाकडा कला में 100%,विज्ञान में 100%,वाणिज्य 100%,गणित 100% रहा। सेजस दुर्गुकोंदल प्राचार्य एस डी दास,प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेडो हेमंत कुमार श्रीवास्तव,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे बाबूलाल कोमरे,प्राचार्य एकलव्य विद्यालय दुर्गुकोंदल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की।
Tags
सफलता