दिनेश साहू चारामा :- चारामा नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लोग बिजली की बार बार की अघोषित कटौती से परेशान दिखाई दे रहे हैं । बार बार हो रही बिजली बंद की समस्या के बाद जानकारी लेने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल में अंकित कनिष्ठ अभियंता के सरकारी मोबाईल नंबर पर लगातार संपर्क किया जाता है । जिसके बाद भी अधिकारी के द्वारा समस्या ग्रस्त उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नही किया जाता है और न ही उन्हें बाद में फोन लगाकर जानकारी दी जाती है ।
वर्तमान समय में शादी विवाह का शुभ मुहूर्त भी चल रहा है और किसानों की धान की फसलों के भी पकने का समय आ चुका है । इस दौरान कई उपभोक्ता ऐसे है जिन्हें स्थाई व अस्थाई विद्युत कनेक्शन की आवश्यक्ता पड़ रही है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के इस तरह के सुस्त रवैये व समय पर काम नही होने से क्षेत्र की जनता परेशान है और स्थानीय विधायक के समक्ष शिकायत करने का मूड बना चुके हैं । अब देखना यह है कि खबरें प्रकाशित होने के बाद चारामा विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र की जनता के प्रति अपना रवैया बदलते भी है या फिर पहले के ही जैसे अधिकारी के द्वारा मनमानी जारी रहेगी ।
Tags
अनदेखी