तीन लुटेरो को तिल्दा नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

  पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 22 मिशन हॉस्पिटल के पास तीन लोगों के द्वारा एक आदमी को रोककर गंदे गंदे गाली देकर पैसा छीना और बाइक को तोड़फोड़ किया।
        यह मामला तिल्दा नेवरा मिशन हॉस्पिटल के पास की है जो प्रार्थी द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26 मई 2024 को रात्रि 12,30बजे पुरानी बस्ती तिल्दा में अपने दोस्त की शादी से अकेले अपने घर नेवरा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचडी 8582 से वापस जा रहा था तभी सासा होली में मिशन हॉस्पिटल के पास रहने वाला योगेश उर्फ खोरू अपने दो-तीन साथियों के साथ इसकी मोटरसाइकिल को रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर गंदी-गंदी गाली देने लगे और इसके जेब में रखे ₹7000 जबरन निकालकर गाड़ी को तोड़फोड़ कर दिया इसके द्वारा मारपीट करने से इसे चोट लगा है योगेश उर्फ खोरू के अन्य साथियों को रोड में बिजली की रोशनी होने से देखना वह पहचान लूंगा बताया गया है रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस कार्यवाही करने लग गया है
        प्रार्थी को आई चोट का तिल्दा नेवरा सहकारी हॉस्पिटल में इलाज कराया घटनास्थल की निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा प्रार्थी व गवाहों से पूछताछ कर कथन लेख बध किया जाकर प्रार्थी के मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर छती पहुंचने के संबंध में नुकसानी पंचनामा तैयार किया गया विवेचना में धारा 341 427 भवदी का घटित होना पाए जाने में उक्त धारा प्रकरण में जोड़ी गई आरोपी योगेश उर्फ खरू व उनके अन्य साथी का पताशाजी का आरोपी योगेश उसके साथी कैलाश उर्फ सोनू राहुजा व गोपाल उर्फ गिरजा शंकर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुल्म स्वीकार किया जिनके कथन लेखबद्ध किया गया तथा प्रार्थी से लूट किए गए ₹7000 को आपस में एक ₹1000 बंटवारा कर लेना तथा ₹2000 की शराब पी लेना शेष रकम को अपनी जेब में रखी होना बताया गया बरामद कर देना स्वीकार किया आरोपी योगेश कोसले से लूट की शेष रकम ₹500 तथा हथबंद में चोरी किए बिना नंबर की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा आरोपी कैलाश ऊपर सोनू से लूट की शेष रकम ₹500 गोपाल उर्फ गिरजा शंकर से लूट की शेष रकम ₹500 घटना में मोटरसाइकिल सीजी 04 एचडी 6901 जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध घटित कर सबूत पाए जाने में विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है मामला आमदनी होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने फरार आरोपी पंकज बंजारे युवराज कुर्रे की पताशा जी जारी रखते हुए रिमांड प्रतिवेदन तैयार किया गया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post