विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर:- विकासखंड दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सुदूर अंचल ग्राम मेड़ो में शा.उ.मा.वि. मेड़ो की व्याख्याता तृप्ति गजभिये ने बच्चों के हुनर को निखारने के लिए गर्मी की छुट्टी में ग्राम मेड़ो के ही एक भवन में निःशुल्क समर कैंम्प का आयोजन किया है। इस समर कैंम्प के माध्यम से बच्चों को स्पोकन इंग्लिश, पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, मेंहदी,म्यूजिक, डांस जैसे विभिन्न कौशलों निखारने का मौका मिल रहा है। इन सभी विषयों को सीखकर बच्चों में ज्ञान की वृद्धि हो रही है , इसके साथ बच्चों को भविष्य के लिए भी एक राह मिल रही है।
और यह संभव हुआ है शिक्षिका तृप्ति गजभिये द्वारा जो प्रतिदिन भानुप्रतापपुर से 26 कि.मी. की दूरी तय कर मेड़ो के बच्चों को सिखाने के लिए जा रही है। शिक्षिका का मानना है कि सुदूर इलाके के बच्चों में भी हुनर की कमी नही होती उन्हें अपने अंदर के हुनर को निखारने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। शिक्षिका द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन कर उनके अंदर छुपे कौशलों को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इस समर कैंप से बच्चे ही नही बल्कि उनके पालक भी खुश है कि उनके बच्चों को पढ़ाई के अलावा अलग-अलग कलाओं को सीखने का मौका मिल रहा है। शिक्षिका के द्वारा ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु ग्रुप ऑफ अभिलाषा समूह बनाया गया हैं इस समूह की बालिकाओं द्वारा भी समर कैंप में सहयोग किया जा रहा है।
Tags
शैक्षणिक