दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- हिंदू पंचांग के अनुसार बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रुप में मनाया जाता है । हिंदू धर्म ग्रंथों में इस दिन को बहुत शुभ माना गया है । मान्यता है कि इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी एवं भगवान श्री विष्णु जी की उपासना करने से धन व सौभाग्य में अपार वृद्घि होती है ।
देव लग्न होने के कारण इस दिन किये जाने वाले सभी कार्य व आभूषणों की खरीदारी करने को भी बहुत शुभ माना गया हैं । अक्षय तृतीया के दिन को हिंदू विवाह व नव गृह प्रवेश के लिए भी उत्तम तिथी माना गया है । इस दिन प्रात: स्नान कर चांवल,शक्कर,नामक,घी,फल,वस्त्र तथा पंखे का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली आती है ।
Tags
धर्म