विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र - छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा , जिसमें कक्षा 10वीं व 12 वीं अंग्रेजी माध्यम मे शत् प्रतिशत रिजल्ट रहा और कक्षा 10 वीं हिन्दी माध्यम में 92.72 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं हिन्दी माध्यम में 94.94 प्रतिशत रहा ।
कक्षा 10 वीं अंग्रेजी माध्यम की छात्रा कु. खुशी दुबे , पिता शशींद्र दुबे 95 प्रतिशत, भूपेश् कुमार नायक पिता भुवन सिंह नायक - 92.30 प्रतिशत, ललित कुमार यादव पिता हरून कुमार यादव -91.50 प्रतिशत, करण कुमार पिता फत्तेलाल - 90.33 प्रतिशत, 10 वी अंग्रेजी माध्यम में चार विद्यार्थियों ने 90 से उपर प्रतिशत लाने में सफल रहे और अपने स्कूल, विकासखण्ड, और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया और कक्षा 12 वीं हिन्दी माध्यम में दिव्या देहारी पिता नारायण सिंह देहारी-89.60 प्रतिशत, शारदा पिता रामकुमार - 86 प्रतिशत, रोहित कुमार गावडे पिता बलिराम - 83.40 प्रतिशत, रोहित कुमार पिता बुदेसिंह-83 प्रतिशत हासिल कर इन सभी विद्यार्थियों ने विकासखण्ड मे अपना स्थान प्राप्त किया l सभी छात्र - छात्राओं ने अपना सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, प्राचार्य व शिक्षक- शिक्षिकाओं, को दिया , साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, एबीओ अंजनी मंडावी, बीआरसी श्री लतीप सोम, संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास, श्री अजय नेताम् व समस्त शाला परिवार ने सभी छात्र - छात्राओं को अच्छे अंक अर्जित करने की व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिया l
Tags
शिक्षा