दिनेश साहू चारामा :- दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान से प्रत्येक प्राणी परेशान हैं । ऐसी स्थिति में लोग तो अपने खानपान की व्यवस्था कर लेते हैं । लेकिन बेजुबान गौवंश और पक्षियों को दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है। युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के सदस्यों के द्वारा इस वर्ष भी गौजल पात्र एवं पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र का वितरण आसपास के गांव एवं नगर पंचायत चारामा में किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक व शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू और अध्यक्ष उत्तम साहू ने बताया कि गर्मी के दिनों में बेजुबान गौवंश के लिए गौजल पात्र में खाना पानी और पक्षियों के लिए छत में भी दाना पानी की व्यवस्था, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भरकर रख रहे है ।
पक्षियों के लिए चना, चावल,ज्वार,गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करना है । कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा नही करना है,इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है । जिस तरह से मनुष्य अपने लिए जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था करते हैं ठीक वैसे ही गौवंश एवं पक्षियों के लिए भी प्याऊ की व्यवस्था करना है । ताकि उन्हें भी गर्मी में साफ और शुद्ध ठंडा पानी मिल सके । क्योंकि भोजन तो जानवरों को कोई भी खिला देता है । लेकिन साफ पानी न मिलने से उन्हें गर्मी में ज्यादा समस्या होती है । हमे यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें । कोई भी जानवर यदि खाना न खाए,सुस्त हो या उल्टी करे,तो डॉक्टर को दिखाएं । पानी और दाना आदि रख रहे हैं । इस चीज को सुनिश्चित कर लें कि पानी का बर्तन जानवर या पक्षी के आकार के लिहाज से उचित हो,ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा बर्तन भी ठीक नहीं है । हम सबको मिलकर भविष्य में पानी संकट,पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन पर काम करने की जरुरत है । आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध पर्यावरण वायु ,आहार और जल नही दे पा रहे हैं । वर्तमान स्थिति में नदी,नाले व पेय जल स्त्रोत सुख गए हैं जिससे वन्य जीव गांव की ओर खाना पानी की तलाश में गांव की ओर भटक रहे हैं जिससे कई अनहोनी घटनाएं हो रही है जिसके लिए हम मानव समाज जिम्मेदार है । अब जरूरत है सभी बुजुर्ग एवं युवा पीढ़ी को एक साथ मिलकर अपने भविष्य के जल संकट एवं बेजुबान प्राणियों को संरक्षित करने की । इस पुनीत कार्य में संस्था के संरक्षक विजय राय, सचिव देवेन्द्र सिन्हा, सलाहकार तरुण देवदास, मदन जैन, सदस्य धीरेन्द्र मिश्रा, सूर्या नेवेन्द्र, पंकज यदु, लिकेश घृतलहरे, हरिराम साहू,अमित गुप्ता, टीकम साहू, आनंद कपिल, अरुण साहू, बोधन साहू, अश्वन सोनी का सहयोग बना हुआ है।
Tags
अच्छी पहल