RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गूकोंदल अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु ऑनलाइन दक्षता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष घोषित किए जाते हैं विद्यार्थियों के अपेक्षित परिणाम नहीं आने से विद्यार्थी प्रायः तनाव में रहते हैं तथा कुछ विद्यार्थी तो डिप्रेशन में चले जाते हैं, राज्य शासन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं SCERT के सहयोग से आज ऑनलाइन दक्षता विकास एवं अभिप्रेरणा प्रशिक्षण आज आयोजित की गई। संस्था के प्राचार्य एसडी दास की उपस्थिति में समस्त 10 वी, 12 वी के शिक्षकों, पालको, विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन के माध्यम से हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा परिणाम के बाद बच्चो में होने वाला तनाव एवं उसका प्रबंधन था ताकि बच्चे कोई आत्मघाती कदम न उठा पाएं और जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनें। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कहा गया की परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले या बाद में विद्यार्थियों को निराश होने या तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। पालकों को भी बच्चों से बहुत अधिक एक्सपेक्टेशन नहीं करनी चाहिए। उपरोक्त लिंक को विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के पालकों को उपलब्ध कराकर निर्धारित समय अनुसार जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया l इस ऑनलाइन दक्षता प्रशिक्षण में संस्था के प्राचार्य एसडी दास, शिक्षक - शिक्षिकाऐं , विद्यार्थि, एवम पालक भी शामिल हुए l
Tags
शैक्षणिक