विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर / शहर से सटे ग्राम पंचायत डुमाली के 164 परिवारों क़ो दो माह अप्रैल, मई का राशन नहीं मिला है, इसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत डुमाली के नारायण पोटाई, द्वारका प्रसाद, पंचायत के सरपंच असलता मंडावी के साथ ग्राम के महिला, पुरुष कलेक्टर कांकेर क़ो ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण करने की मांग किया गया।
राशन वितरण की मांग लेकर पहुचे ग्रामीण जनो मे गोपाल पटेल, शैलेन्द्र पटेल, नीरा नागवंशी, सुखबत्ती, कविता पटेल, शारदा चंदेल, चंद्रकला पटेल, ललिता, दमयंती नागवंशी, उमेश्वरी नागवंशी, कचरा पटेल, अनुसूया पटेल, सगारो चंदेल, रामेश्वरी चंदेल, बासन पटेल, वार्ड पंच बाबू लाल पटेल, गरिमा जैन, निर्मला पटेल, राजकुमारी सोरी, रंजीता पटेल, प्रेम बत्ती पटेल, दुपट पटेल ने बताया की हमारे ग्राम पंचायत डुमाली मे कुल 286 राशन कार्ड धारी है जिसमे से मात्र 122 राशन कार्ड धारियों क़ो राशन दिया गया है, वही 164 राशन कार्ड धारियों क़ो माह अप्रैल, मई 2024 का राशन आज तक नहीं मिला है, जिससे गरीब किसान, भूमिहीन राशन कार्ड धारियों क़ो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और गरीब परिवारों क़ो दुकानों से ज्यादा दामों मे चांवल खरीद कर खाने मजबूर है।
164 ग्रामीण जिन्हे राशन नहीं मिला है कलेक्टर से मांग करते कहा की हमारी समस्या क़ो देखते हुए ग्राम पंचायत डुमाली के उचित मूल्य की दुकान मे चांवल, गुड़, चना,नमक, मिट्टी तेल वितरण कर गरीब परिवारों क़ो परेशानियों से उबारे।
एस डी एम कांकेर अरुण वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत डुमाली से शिकायत करने पहुंचे 164 परिवारों क़ो दो माह का राशन नहीं मिला है, नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर की टीम गठित किया गया है, इसके साथ ही खाद्य अधिकारी क़ो भी निर्देश दिया गया है की ग्रामीणों की परेशानियों क़ो ध्यान रखते जल्द से जल्द राशन दिलाया जाए।
Tags
लापरवाही